-
Advertisement
400 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, शेयर बाजार में दर्ज की गई गिरावट
शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों के साथ गिर गया है। अब यह 61200 के करीब ट्रेड (Trade) कर रहा है। वहीं निफ्टी 120 से ज्यादा अंक पर टूटा है। निफ्टी अब 18180 पर कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स के 30 में 25 स्टॉक की गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) दो प्रतिशत से टूटा है और एक्सिस बैंक और एयरटेल में करीब आधा फीसदी की तेजी है। वहीं एनएसई के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- अब बैंक जबरन नहीं कर सकेंगे किसी भी ग्राहक से लोन की वसूली
निफ़्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा गिरावट में 0.89 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त फाइनांशियल सर्विस इंडेक्स (financial service index) भी 0.80 प्रतिशत टूटा है। निफ्टी बैंक में 0.46 प्रतिशत और मेटल 0.66 प्रतिशत गिरा है। फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में 0.55 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। सबसे कम गिरावट सरकार बैंक इंडेक्स में है। ये केवल 0.13 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। उधर ट्रैवल कंपनी ईज माई ट्रिप के स्टॉक में एक्स बोनस और एक्स बोनस एक्स स्प्लिट के कारण 15 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा रही है। वहीं बोनस और स्प्लिट एडजस्टमेंट के बाद शेयर 53 रुपए पर खुला। ये शेयर एनएसई पर सुबह 9:20 बजे 57.30 रुपए पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार 18 नवंबर को पिछले कारोबारी सत्र में स्टॉक 381.95 रुपए पर बंद हुआ था। इसके अतिरिक्त अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था।