- Advertisement -
नई दिल्ली। वैश्विक शेयर बाज़ारों (Global stock markets) में गिरावट के बीच गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 463 अंक टूटकर 5 महीने के निचले स्तर 37,018 पर जाकर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी 105 अंक गिरकर 10,980 के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब है कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सर्वाधिक गिरावट वीईडीएल (5.55%), टाटा मोटर्स (4.50%) और एसबीआई (4.47%) के शेयरों में रही। लाल निशान पर खुले शेयर बाजार में धीरे-धीरे बिकवाली बढ़ी और दोपहर को एक वक्त ऐसा रहा कि बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 750 अंकों का गोता लगा चुका था। लेकिन, आखिरी घंटे में रिकवरी की वजह से नुकसान कम हुआ।
जानकारों के मुताबिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वजहों से बाजार में गिरावट आई। गुरुवार को सेंसेक्स के 30 में से 23 और निफ्टी के 50 में से 38 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का ज्यादा दबाव रहा। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.13% गिर गया। दूसरी ओर ऑटो इंडेक्स 0.1% फायदे में रहा। दिनभर के करोबार में सेंसेक्स ने 37,387.18 का ऊपरी स्तर और 36,694.18 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,076.75 का उच्च स्तर और 10,881.00 का निम्न स्तर छुआ। कॉफी डे एंटरप्राइजेज का शेयर 3 दिन में 42% लुढ़का। बीएसई पर शेयर गुरुवार को 9.98% गिरकर 110.95 रुपए पर आ गया। एनएसई पर 9.98% टूटकर 110.50 रुपए पर आ गया। लोअर सर्किट लिमिट लागू होने की वजह से दोनों एक्सचेंज पर शेयर में ट्रेडिंग रोक दी गई।
- Advertisement -