- Advertisement -
मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार 600 अंक लुढ़क गया। निफ्टी में भी 190 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 625.58 अंकों की गिरावट के साथ 35,806 पर और निफ्टी 193.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,758 पर कारोबार कर रहा है। सुबह के कारोबार की अगर बात करें तो करीब 9:35 बजे सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, एम&एम, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी आदि के शेयरों में तेजी दिखी तो एक्सिस बैंक, यस बैंक, पावर ग्रिड, हीरो मोटो कॉर्प, मारुति, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, एशियन पेंट, इन्फोसिस लिमिटेड के शेयरों में गिरावट दिखी।
निफ्टी पर एम&एम, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस के शेयर टॉप गेनर्स रहे तो आईओसी, इन्फोसिस लिमिटेड, टाइटन, एशियन पेंट्स, इन्फ्राटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 52.66 अंकों की गिरावट के साथ 36,431.67 पर और निफ्टी 15.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,951.70 पर बंद हुआ था।
- Advertisement -