- Advertisement -
बजट के बाद पहले कारोबारी दिन ही बाजार को बड़ा झटका लगा है। सेंसेक्स (Sensex) करीब 450 तो वहीं निफ्टी 130 प्वाइंट गिरकर खुला है, अगर परसेंट के हिसाब से देखें तो सेंसेक्स 0.92 परसेंट कमजोरी के साथ 39,135 के स्तरों पर खुला है, वहीं निफ्टी 0.96 परसेंट कमजोरी के साथ 11,702 के स्तरों पर खुला।
वहीं, हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार 10 दिन तेजी के बाद आज कमजोरी देखने को मिली है। रुपया आज 0.34 परसेंट टूटकर 68.65 के स्तरों पर खुला है।
- Advertisement -