- Advertisement -
मंडी। विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक और ठगबाजी (cheating) का मामला सामने आया है। इस बार ठगबाज ने अपने ही गांव के दो युवकों के साथ ठगी की है। मामला मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) उपमंडल के तहत आने वाले ठारू गांव का है।
गांव के सुंदर राम और निक्कू को उन्हीं के गांव के जीत राम ने विदेश में रोजगार के सुनहरे सपने दिखाए। सपने दिखाने के बाद मलेशिया (Malaysia) भेजने के लिए अपने खाते में 1 लाख 45 हजार रूपए जमा करवाए। दोनों युवकों ने विदेश जाने के नाम पर और गांव का ही व्यक्ति होने के नाते रकम उसके खाते में जमा करवा दी।
जब विदेश जाने के लिए यह युवक दिल्ली पहुंचे तो वहां पर टिकट कैंसिल होने की बात पता चली और दोबारा टिकट बनवाने के लिए वहां के दो लोगों को 50 हजार रूपए और दिए। इसके बाद इन्हें मलेशिया की राजधानी कुआलमम्पुर भेजा गया। जहां उन्हें एक चंडीगढ़ (Chandigarh) के व्यक्ति ने बताया कि इन्हें टूरिस्ट वीजा (tourist visa) पर मलेशिया भेजा गया है।
इसके बाद इन युवकों ने अपने परिजनों से संपर्क किया और जैसे तैसे अपने देश पहुंचे। यहां पहुंचने पर जब युवकों ने जीत राम से अपने पैसे वापिस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया। अपनी गाढ़ी कमाई लुटती देख शुक्रवार को इन युवकों ने एएसपी मंडी (ASP Mandi) पुनीत रघु से मिले और उन्हें शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है कि उनसे ढ़ाई लाख रुपये से अधिक की राशि ली गई है और इनकी यह रकम आरोपी से वापिस दिलवाई जाए। वहीं एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि दो युवक उनके पास विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुंदरनगर थाना प्रभारी को जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -