- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अलगाववादी हुर्रियत नेता (Separatist Hurriyat leader) सैयद अली शाह गिलानी का एक वीडियो जमकर वायरल (Video viral) हो रहा है। इस वीडियो में गिलानी खुद को पाकिस्तानी बताते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो में वह ‘हम पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान हमारा है’ कहते सुने जा रहे हैं। इस वीडियो गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) के नाम पर बने गैर-वेरिफायड ट्विटर अकाउंट से मई के महीने में शेयर किया गया था। इस वीडियो में वो एक आयोजित की गई रैली में भड़काऊ भाषण देते हुए सुने जा रहे हैं।
Hum Pakistani hain Pakistan Hamara hai pic.twitter.com/KDaSTVkI8y
— Syed Ali Geelani (@sageelani) May 23, 2019
वीडियो में गिलानी कहते हैं, ‘इस्लाम के मोहब्बत से, इस्लाम के ताल्लुक से हम पाकिस्तानी हैं, पाकिस्तान हमारा है।’ जिसके बाद इस पंक्ति की नारेबाजी काफी देर तक चलती रहती है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कहां शूट किया गया और यह रैली कश्मीर में किस जगह पर और कब आयोजित की गई थी। विडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जनता का कहना है कि जब वह खुद यह कह रहे हैं कि वह पाकिस्तानी हैं तो उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं, उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाए।
- Advertisement -