- Advertisement -
श्रीनगर। जेएंडके (J&k) में अलगाववादियों के बंद के कारण बाबा बर्फानी (Amarnath Yatra) की यात्रा एक दिन के लिए रोक दी गई है। यात्रियों को आज आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। घाटी में अलगाववादियों (Separatist) ने एक दिन के बंद का आहृवान किया हुआ है। घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं।
अलगाववादियों के संयुक्त संगठन ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशीप के श्रीनगर बंद की कॉल के बीच आज सुरक्षा बलों को अलग-अलग गाड़ियां न ले जाने की हिदायत दी गई है। इससे पहले भी आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर आतंकी बुरहान वानी (Hizbul Commander Terrorist Burhan Wani) की बरसी पर अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के चलते यात्रियों के जत्थे को रवाना होने से रोका गया था।
- Advertisement -