- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स एक बार फिर विवादों में हैं।US Open फाइनल में पेनल्टी का सामना करने पर न्होंने अंपायर पर भड़कते हुए कहा ‘मैं बेईमान नहीं, तुम चोर हो’। उन्होंने कहा कि वे चीटिंग से मैच नहीं जीतना चाहतीं। यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जापान की नाओमी ओसाका ने फाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से मात दी।
Serena Williams after getting penalized because she called judge a "thief" "There;s a a lot of men who have said things and because they are men nothing happens to them"….pic.twitter.com/Vr9WTspqFw
— gifdsports (@gifdsports) September 8, 2018
बता दें कि यह ओसाका का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। इसी के साथ जापान की तरफ से ये कारनामा करने वालीं ओसाका पहली खिलाड़ी बनीं।24 बार ग्रैंड स्लैम खिलाब जीतने वालीं 36 वर्षीय सेरेना विलियम्स जब नाओमी के साथ फाइनल मुकाबला खेल रही थीं तु उस दौरान नियम तोड़ने के कारण उन्हें अंपायर ने पेनल्टी दी गई। जिसके बाद अंपायर पर भड़कते हुए सेरेना ने कहा कि, ‘मैं जीतने के लिए बेईमानी नहीं करती। आज के बाद तुम मेरे किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बनोगे। तुम झूठे हो और इसके लिए तुम्हें मुझसे माफी मांगनी चाहिए। तुमने मुझसे मैच का एक अंक छीन लिया और इसलिए तुम चोर भी हो।’
- Advertisement -