- Advertisement -
अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में बीयर बनाने वाली एक कंपनी में गोलीबारी हुई जिसमें सात लोगों की मौत (Death) हो गई है। जानकारी के मुताबिक मोलसन कूर्स कॉम्प्लेक्स में एक हथियारबंद व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing) करनी शुरू कर दी। जब तक हमलावर पर काबू पाया जाता कई लोगों की मौत हो चुकी थी। विस्कॉन्सिन के मेयर टॉम बैरेट ने कहा, ‘यह बहुत ही भयावह था। कई लोगों की मौत हुई है, मुझे लगता है कि हमलावर भी मारा गया है।’
जानकारी के मुताबिक हमलावर उसी कॉम्पलेक्स में काम करता था जहां उसने गोलीबारी की। इस बीयर बनाने वाली यूनिट में करीब 600 लोग काम करते हैं। मौवाकी में जिस जगह पर गोलीबारी हुई उसे मिलर वेली कहते हैं। बता दें कि मिलर वेली में 160 साल पुरानी बीयर बनाने वाली कंपनियां हैं।
- Advertisement -