- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में बर्फबारी (Snowfall) के चलते फंसे सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं। इनमें दो महिलाएं व एक नवजात भी शामिल था। ऊपरी शिमला क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी के कारण ये लोग बीती रात देहा और खिड़की के बीच फंस गए थे। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन व संबद्ध विभागों द्वारा इनके बचाव के लिए राहत कार्य चलाया गया था। डीसी शिमला अमित कश्यप के मुताबिक इस वक्त शिमला शहर (Shimla City) की सभी सड़कें खुली है तथा यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
कुफरी, छरावड़ा, फागू रोड से बर्फ को हटा दिया गया है और सड़क पर फिसलन वाली जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेत फेंकी जा रही है। खड़ा पत्थर सड़क को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है तथा रेत फैलाने का काम किया जा रहा है। नारकंडा-ओडी सड़क को सुचारू करने का कार्य प्रगति पर है। खिड़की से चौपाल जाने वाली सड़क बंद है, जिसको खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जिसके तहत चार मशीनों की तैनाती कर दी गई है। इस सड़क पर जल्द यातायात बहाल किया जाएगा। मशोबरा, नालदेहरा सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया है। ऊपरी क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों विशेष रूप से पर्यटकों को रात के समय सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।
- Advertisement -