- Advertisement -
मंडी। जिला मुख्यालय के साथ लगते चढियारा में शुक्रवार रात को एक होटल में सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ हुआ। बताया गया कि पुलिस (Police) ने नकली ग्राहक बनकर होटल संचालक को अपने जाल में फंसाया और उसे गिरफ्तार (Arrested) किया। जबकि पुलिस ने मौके से दो लड़कियों को रेस्क्यू (Rescue) किया है। आरोपी व रेस्कयू की गई लड़कियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है। लड़कियां गुड़गांव व दिल्ली (Gurugram-Delhi) की रहने वाली बताई जा रही है। एक 21 साल की और दूसरी 35 वर्ष की बताई जा रही है।
शुक्रवार को पुलिस थाना सदर प्रभारी विनोद ठाकुर को सूचना मिली कि पिछले कुछ समय से चडियारा में एक निजी होटल में वेश्यावृति (Prostitution) का गोरखधंधा चल रहा है। उच्चाधिकारियों ने इस सूचना पर डीएसपी प्रोबेशनर अनिल पटियाल की अध्यक्षता में एक टीम गठित की और दो पुलिस कर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल भेजा गया और इनकी ओर से सूचना मिलने पर रेडिंग पार्टी ने रेड की।
मौके से दो लड़कियां व होटल संचालक मिला। आरोपी होटल संचालक लक्ष्मणी कुमार पुत्र कृष्ण चंद चडियारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि दोनों लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
एएसपी मंडी पुनीत रघु ने इस मसले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दिल्ली व गुड़गांव से युवतियों को मंडी (Mandi) लाकर वेश्यावृति (Prostitution) करवाने के इस मामले में पुलिस गिरोह को लेकर भी जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में किंग पिन तक पहुंचने के लिए आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि युवतियां कहां से और कैसे मंडी पहुंचाई जाती थी। अभी तक पुलिस जांच (Police Investigation) में सामने आया है कि लोकल नेटवर्क के जरिए ही इस सेक्स रैकेट को ऑपरेट किया जा रहा था।
पुलिस को इसकी भनक लगते ही इसका भंड़ाफोड़ किया गया। बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपने होटल में उक्त लड़कियों से वेश्यावृत्ति का धंधा करवाना तथा ग्राहकों से मिले पैसे को अपने निजी प्रयोग के लिए उपयोग करना धारा 3, 4, 6 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन महिला पुलिस थाना प्रभारी रीता शर्मा कर रही हैं।
- Advertisement -