- Advertisement -
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में एक नाबालिग ने चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से मनाली थाने में शिकायत दर्ज करवाकर मनाली में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसे जबरन देह व्यापार में धकेला गया है। नाबालिग बाहरी राज्य की रहने वाली है। मामले की जांच कर रहे आईओ मोहन रावत ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि एसपी के आदेशानुसार जांच जारी है। 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस गिरोह का सच सामने आ सकेगा। उन्होंने बताया कि यह आरोपित पंजाब का रहने वाला है और मनाली में किराए के मकान में रहता है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपित को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को नहीं चलने दिया जाएगा।
- Advertisement -