- Advertisement -
शिमला। एचपीयू कैंपस में स्टूडेंट्स की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक पर छात्र संगठन बिफर गए हैं। मंगलवार को SFI और ABVP कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के गेट पर धरने पर बैठ गए।इस दौरान छात्रों ने जमकर कुलपति और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और किसी भी वाहन को कैंपस के अंदर नहीं जाने दिया गया। समरहिल चौक पर छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी तैनात किया गया है। छात्रों के आक्रोश से बचने के लिए कुलपति भी दूसरे रास्ते से अपने आफिस पहुंचे।
छात्रों में इस बात को लेकर रोष है। कैंपस के अंदर उनकी गाड़ियों को बैन कर दिया है जबकि प्रोफेसर्स को कैंपस के अंदर गाड़ियों को पार्क करने के लिए पास जारी किए गए हैं।गुस्साए छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन ने इसके लिए किसी भी तरह का नोटिस जारी नहीं किया था और अचानक ही उनकी गाड़ियों को अंदर जाने से रोका गया। छात्रों ने विवि प्रशासन से मांग की है कि अगर स्टूडेंट्स की गाड़ियों को कैंपस में प्रवेश नहीं है तो पार्किंग की व्यवस्था के लिए कोई अन्य स्थान चिन्हित किया जाए।
- Advertisement -