- Advertisement -
शिमला। एसएफआई ने राज्य में लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सीएम वीरभद्र सिंह का पुतला फूंका और सरकार पर आरोप लगाया कि वह कानून व्यवस्था से निपटने में पूरी तरह विफल रही है। एसएफआई ने मांग की है कि वन रक्षक होशियार सिंह की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से जांच करवाई जाए। ऐसा न करने की सूरत में एसएफआई 9 अगस्त को सराज मंच और गुड़िया मंच के साथ राज्य सचिवालय का घेराव करेगी।
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने गुड़िया प्रकरण की जांच में तेजी लाने और वन रक्षक होशियार सिंह की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर कालेजों के बाहर प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दिनों दिन खराब हो रही है और सीएम वीरभद्र सिंह और उनकी सरकार इससे निपटने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई।
एसएफआई ने कहा कि हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होना चिंता की बात है और इस मुद्दे पर सरकार बिलकुल भी गंभीर नहीं है। एसएफआई ने वीरभद्र सिंह से नैतिक आधार पर सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की। इस दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं ने संजौली कालेज, कोटशेरा कालेज और आरकेएमवी कालेज में सीएम के पुतले भी जलाए।
एसएफआई नेता दिनीत दैंटा ने कहा कि राज्य में लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था की स्थिति के मुद्दे पर आज यहां धरना प्रदर्शन किया गया और सीएम वीरभद्र सिंह के पुतले फूंके गए हैं। उन्होंने कहा कि गुड़िया प्रकरण मामले में सरकार दोषियों को नहीं पकड़ पाई और इस मामले को सीबीआई को सौंपना पड़ा है। उन्होंने मांग की कि होशियार सिंह के मामले की भी सीबीआई से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 9 अगस्त तक उनकी मांग न मानी तो उस दिन एसएफआई सराज मंच और गुड़िया मंच के साथ राज्य सचिवालय का घेराव करेगी।
- Advertisement -