- Advertisement -
पांवटा साहिब। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने शिक्षा के केंद्रीय बजट में 18000 करोड़ रुपये की कटौती पर कड़ा संज्ञान लिया है। एसएफआई ने इस कटौती को शिक्षा का व्यवसायीकरण और देश के गरीब विद्यार्थियों के अधिकारों पर कुठाराघात करार दिया है। एसएफआई ने केंद्र सरकार की इस नीति का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करने की योजना बनाई है।
फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि एसएफआई आने वाले दिनों में केंद्र सरकार के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी। देश के चारों कोनों से चार जत्थे दिल्ली की ओर कूच करेंगे और दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार के इस फैसले पर देश भर में आक्रोश है। डॉ. विक्रम पांवटा साहिब में एसएफआई के राज्य स्तरीय वैचारिक प्रशिक्षण शिविर में बतौर वक्ता यहां पहुंचे थे।
एसएफआई राज्य कमेटी द्वारा पांवटा साहिब में आयोजित तीन दिवसीय वैचारिक प्रशिक्षण शिविर में ‘वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति’, ‘पहचान की राजनीति’ तथा ‘उच्च शिक्षा के समक्ष चुनौती’ आदि विषयों पर चर्चा की गई।
यह प्रशिक्षण प्रदेश स्तरीय शिविर जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के किसान भवन में आयोजित हुआ, जिसमें राज्य भर से 123 प्रतिनिधि शामिल हुए। वैचारिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन एफएफआई के भूतपूर्व राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की। उसके बाद ‘पहचान की राजनीति’ विषय पर प्रोफेसर राजीव कुंवर ने कार्यकर्ता छात्रों के समक्ष अपनी बात रखी।
- Advertisement -