- Advertisement -
Protest: शिमला। प्रदेश विश्वविद्यालय में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने बुधवार को भी वीसी प्रो एडीएन बाजपेयी के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखा। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने आज वीसी कार्यालय के समीप भारी मात्रा में जुटकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां पर पुलिस का भी पुख्ता प्रबंध था।
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने परिसर में रैली निकाली और वीसी के खिलाफ कई तरह के पोस्टर उठाकर प्रदर्शन किया। एसएफआई ने वीसी के खिलाफ नारेबाजी की। पोस्टर हाथों में लिए एसएफआई कार्यकर्ताओं ने वीसी के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए। इन कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि वीसी को किसी भी सूरत में तीसरी बार सेवा विस्तार नहीं मिलना चाहिए। उनका आरोप है कि वीसी ने विवि में कई तरह की कथित अनियमितताएं की हैं और इसके लिए सरकार को उनकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
एसएफआई नेता दिनित देंटा ने कहा कि विवि में वीसी ने कथित तौर भ्रष्टाचार किया है और उनके खिलाफ चल रहे आंदोलन को कुचलने के लिए एबीवीपी का सहारा लिया है। उन्होंने कहा कि एसएफआई के आंदोलन को दबाने के लिए विवि में हिंसा करवाई गई, ताकि यहां पर पुलिस की तैनाती हो और आंदोलन दब जाए, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं हैं।
आज धरना-प्रदर्शन के दौरान एसएफआई नेताओं ने वीसी के खिलाफ जमकर अपना गुबार निकाला और वीसी को सेवाविस्तार न दिए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि यदि वीसी को सरकार ने तीसरी बार सेवा विस्तार दिया तो एसएफआई का आंदोलन किसी भी हद तक जा सकती है और वे अपनी डिग्रियां तक फूंक सकते हैं। एसएफआई ने राज्यपाल और विवि के कुलाधिपति और सरकार से मांग की कि वीसी को किसी भी हालत में सेवा विस्तार न दिया, अन्यथा वे अपने आंदोलन को और तेज और उग्र कर देंगे।
- Advertisement -