- Advertisement -
चंडीगढ़। अमृतसर (Amritsar) स्थित श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में टिक-टॉक वीडियो बनाने की मनाही है, लेकिन पाबंदी के बावजूद यहां तीन लड़कियों ने गोल्डन टैम्पल के परिसर में एक अश्लील गाने पर टिक-टॉक वीडियो बनाया और उसे अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एसजीपीसी ने साइबर क्राइम ब्रांच को एक पत्र लिखकर इन लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है। एसजीपीसी का कहना है कि इस तरह के वीडियो बनाने से संगत की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है।
बता दें, यहां टिक-टॉक वीडियो (Tiktok Video) बनाने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यहां कई लोग टिक-टॉक वीडियो बना चुके हैं। लेकिन उन लोगों के माफ़ी मांग लेने के बाद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। यहां परिसर में सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) भी लगाए गए हैं लेकिन इसके बवजूद भी इन लोगों पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इससे पहले कुछ सिख संगठनों ने श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य रास्ते में सभ्याचारक बुत के आसपास तोड़फोड़ की थी। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि, श्रद्धालुओं को गुरु मर्यादा की जानकारी नहीं होती थी और वे यहां सेल्फी लेते थे और टिकटॉक वीडियो बनाते थे। तोड़फोड़ के बाद बुतों को हटाने के निर्देश जारी किए गए और उन्हें हटा भी दिया गया।
- Advertisement -