- Advertisement -
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए वार्ताकारों और शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के प्रदर्शनकारियों (Protesters) के बीच 4 दिन से हो रही बातचीत ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मामले में सुलह कराने के मुद्दे से शुरू हुई इस बातचीत के चौथे दिन वार्ताकार साधना रामचंद्रन शनिवार को प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर लौटीं। जिसके कुछ समय बाद प्रदर्शनकारियों ने करीब दो महीने से बंद नोएडा-फरीदाबाद (Noida-Faridabad) को जोड़ने वाली सड़क को खोल दिया है। बताया जा रहा है कि वार्ताकार साधना रामचंद्रन और वकील संजय हेगड़े के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी इस सड़क को खोलने को तैयार हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ अबुल फजल वाला रास्ता खोला है, जो बेहद संकरा है। लिहाजा इस रास्ते से सिर्फ बाइक और कार ही नोएडा और फरीदाबाद के लिए जा पाएंगे। हालांकि अभी तक प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग वाले मुख्य रास्ते को नहीं खोला है। इस मसले पर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए वार्ताकारों से बातचीत के बाद हमने इस रास्ते को खोलने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में प्रदर्शनकारियों की दिल्ली पुलिस से कोई बातचीत नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शनिवार शाम को सड़क के एक तरफ से बैरिकेडिंग खोल दी है, जिसके बाद यहां से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। केवल एक तरफ से सड़क खुलने के चलते फिलहाल यहां ट्रैफिक काफी स्लो है।
- Advertisement -