-
Advertisement
Shahpur police ने 5 किलो चूरा पोस्त व 5 लाख कैश संग पकड़ा
कांगड़ा। कोरोना के खौफ के बीच नशे के कारोबार करने वाले जान जोखिम में डाल रहे हैं। जिला कांगड़ा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार ( Arrest) किया है। पुलिस को गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से भारी भरकम कैश भी बरामद हुआ है।
शाहपुर पुलिस स्टेशन की टीम( Shahpur police Team) ने सियूहं निवासी नरिंद्र सिंह नाम के वयक्ति व्यक्ति को 5 किलो 368 ग्राम चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके पास से 5 लाख 19 हज़ार 600 रुपए भी बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर नशे के कारोबार से जुड़े सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने नरिंद्र के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।