-
Advertisement
लॉस एंजेलिस में शूटिंग के दौरान शाहरुख खान का एक्सीडेंट, करवाई सर्जरी
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Bollywood Superstar Shahrukh Khan) की नाक में चोट लग गई है। वे लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी नाक पर कोई चीज आकर लगी। खून इहने लगा। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। शाहरुख खान की एक माइनर सर्जरी (Minor Surgery) करवाई है। डॉक्टरों ने कहा है कि चोट हल्की है और चिंता की कोई बात नहीं है।
शाहरुख की नाक से खून बहना रोकने के लिए सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद शाहरुख खान को नाक पर एक बैंडेज के साथ स्पॉट किया गया। किंग खान भारत लौट चुके हैं और जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की झलकियां फैंस के लिए रिवील करेंगे। फिल्म के ट्रेलर को टॉम क्रूज की फिल्म ‘Mission Impossible: Dead Reckoning’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
‘जवान’ का दर्शकों को बेसब्री से है इंतजार
‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर ₹1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ देने वाले शाहरुख खान के पास अभी कई फिल्में हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। शाहरुख खान ने अब अपने कई प्रोजेक्ट एक साथ अनाउंस करके दर्शकों का दिल जीत लिया था। गौर करने की बात यह है कि किंग ऑफ रोमांस कहलाने वाले शाहरुख अब एक्शन फिल्मों पर दांव खेल रहे हैं क्योंकि कहीं न कहीं वह अब पब्लिक सेंटीमेंट के हिसाब से फिल्में कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज, ड्रामा, रोमांस और मस्ती से भरपूर