- Advertisement -
नाहन। प्रदेश में बढ़ते बस हादसों (Bus Accident) पर चिंता जताते हुए शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान (Shaillai MLA Harshvardhan Chauhan) ने परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से तुरंत इस्तीफे (Resignation) की मांग की है। हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि परिवहन मंत्री अपने विभाग को सुचारू ढंग से चलाने और अपना दायित्व निभाने में पूरी तरह असफल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को शिमला हादसे की जिम्मेदारी लेकर परिवहन मंत्री (Transport Minister) को नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि शिमला के पास खाई में गिरी बस की इंश्योरेंस (Insurance) तक खत्म थी। बस खटारा स्थिति में होने के बावजूद इसे स्कूली बच्चे ढोने के लिए रखा गया। उन्होंने मांग की है कि जिस अधिकारी ने बस को पास किया हैए उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस के विधायक (Congress MLA) ने कहा कि परिवहन निगम के पास जब सैंकड़ों नई बसें खड़ी हैं, तो फिर क्यों सड़कों पर खटारा बसें दौड़ाई जा रही हैं। मंत्रियों के लिए लाखों की कीमती गाड़ियां खरीदी जा रही हैं पर सरकार का आमजन की सुविधा की ओर कोई ध्यान नहीं है।
हर्षवर्धन चौहान ने साफ लहजे में कहा है कि सरकार को ओवरलोडिंग (Overloading) रोकने के लिए नई बसें लगानी चाहिए। ताकि, आम जनता परेशान न हों। ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप में हो रही ओवरलोडिंग को रोका जाए। बिना इंश्योरेंस की गाड़ियों को जब्त किया जाए।
लापरवाह ड्राइवरों (Driver) के खिलाफ कड़ी कारवाई की जानी चाहिए। ताकि हिमाचल में हो रहे हादसों पर काबू पाया जा सके। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर बीजेपी मंत्रियों व सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करेगी।
- Advertisement -