- Advertisement -
Tanda Medical College : नई दिल्ली/पालमपुर। हिमाचल के पूर्व सीएम एवं कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद शांता कुमार ने सीएम वीरभद्र सिंह से कांगड़ा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रस्तावित 4 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सराय के कार्य में विलम्ब की जांच का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि इस सराय के निर्माण का निर्णय लगभग पांच वर्ष पूर्व लिया गया था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य को प्रारंभ करने संबंधी औपचारिकताएं भी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी नहीं की गई हैं। आज सीएम वीरभद्र सिंह को प्रेषित पत्र में शांता कुमार ने कहा है कि निर्माण कार्य के लिए उन्होंने और तत्कालीन राज्यसभा सदस्य विप्लव ठाकुर ने 25-25 लाख रुपये अपनी सांसद निधि से दिए थे।
वर्ष 2015 में भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम भारत हैवी इलेक्ट्रिक निगम लिमिटिड ने भी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। शांता कुमार ने कहा कि सराय निर्माण का कार्य दो वर्ष में किया जाना था, लेकिन अभी तक प्रारंभिक डिजाइन वगैरा का कार्य भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में बीएचइएल की राशि भी है। अतः इस कार्य को समय पर पूरा किया जाना जरूरी है अन्यथा उपक्रम धनराशि आवंटन रोक सकता है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि उपक्रम धन देने के लिए तैयार बैठा है, लेकिन हिमाचल सरकार इसे प्राप्त करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही जो दुर्भाग्यपूर्ण है। शांता कुमार ने सीएम से व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर स्वास्थ्य विभाग को इस सराय के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।
- Advertisement -