- Advertisement -
पालमपुर। सीएम जयराम ठाकुर के कांगड़ा प्रवास के दौरान सांसद शांता कुमार उनके स्वागत में शरीक नहीं हो पाएंगे, शांता कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वह 28 जनवरी को लोकसभा सत्र की जरूरी बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे, जिसके चलते वह सीएम के स्वागत समारोह से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा है कि सीएम जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी की अगली युवा पीढ़ी का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जो विश्वास पार्टी ने जयराम ठाकुर पर जताया है, उसे निभाने में वह पूरी तरह कामयाब होंगे।
शांता कुमार ने कहा कि आज केंद्र में बीजेपी की सरकार है और अब प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बन गई है। विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। शांता कमार ने कांगड़ा जिला के सभी लोगों और कार्यकताओं से अपील की है कि वह सीएम जयराम ठाकुर के पहले प्रवास में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करें।
- Advertisement -