- Advertisement -
पालमपुर। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल आज शांता की नगरी पालमपुर पधारे। मौका था धौलाधार सेवा समिति के कार्यक्रम का। धूमल के करीबी रविंद्र रवि ही इसके कर्ता-धर्ता थे, कार्यक्रम में इंदू गोस्वामी भी बराबर मौजूद रहीं। इसके राजनीतिक मायने यही हैं कि सत्ता से बाहर बैठे धूमल के अंग-संग पालमपुर में कितने चेहरे नजर आए, ये फोटो में देखा जा सकता है।
- Advertisement -