- Advertisement -
शिमला। प्रदेश के पूर्व सीएम और कांगड़ा-चंबा के पूर्व सांसद शांता कुमार (Shanta Kumar) ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से राजभवन में भेंट की। शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष शैलजा भी इस अवसर पर उनके साथ थीं।
शांता कुमार ने कलराज मिश्र के हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पद संभालने पर स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि इस पहाड़ी प्रदेश के तीव्र विकास में उनका बहुमूल्य सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि कलराज मिश्र का राजनीति में लंबा अनुभव रहा है और वह हिमाचल से अच्छी तरह परिचित हैं। ऐसे में प्रदेश को विकास में उनका मार्गदर्शन मिलेगा।
इस अवसर पर शांता कुमार ने अपनी पुस्तकें (Books) राज्यपाल को भेंट की। राज्यपाल ने शांता कुमार के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की, विशेष तौर पर पहाड़ी प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना विकास, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक संवर्धन के साथ-साथ हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे नशे पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस बुराई और नशे के अवैध कारोबार से मिलकर लड़ने और युवाओं में इसके विरूद्ध जागृति लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग और सरकार के प्रयासों से यह प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है और इसमें वह भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग देंगे।
- Advertisement -