- Advertisement -
धर्मशाला। एक तरफ जहां पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार के एक साल को दस में चार नंबर दिए हैं, वहीं पूर्व सीएम व सांसद शांता कुमार ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को बढ़िया बहुत बढ़िया करार दिया है। शनिवार को पीएम मोदी की रैली स्थल पुलिस ग्राउंड का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में शांता कुमार ने कहा कि जयराम सरकार ने एक साल के अंदर बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। सरकार ने ठीक दिशा में कदम बढ़ाया है। एक साल में कई योजनाएं सरकार ने शुरू की हैं।
हिमाचल के लोग और केंद्रीय नेतृत्व सरकार के काम से संतुष्ट और प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के जश्न पर धर्मशाला आ रहे हैं। इससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। बता दें कि बिगत दिन जब शिमला में मीडिया ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से पूछा था कि जयराम सरकार के एक साल को आप कैसे देखते हैं और कितने नंबर देते हैं तो उन्होंने कहा कि वह 10 में से 4 नंबर देते हैं। हालांकि सीएम जयराम ठाकुर ने भी वीरभद्र सिंह के इस बयान पर पलटवार किया है और चुटकी लेते कहा कि शायद वीरभद्र सिंह अपने कार्यकाल की बात कर रहे हैं।
- Advertisement -