- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद शांता कुमार ने चंबा के चुराह में हुई घटनाओं पर घर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि चंबा जैसे शांतप्रिय जनपद में सांप्रदायिक तनाव अत्यंत ही दुखद है। इस क्षेत्र में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा चंबा को सदैव विशिष्ट गरिमा प्रदान करता रहा है।
आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में शांता कुमार ने कहा कि चुराह की घटनाओं के विषय में उन्होंने चंबा के जिलाधीश, स्थानीय विधायकों और अन्य कार्यकर्ताओं से बात कर स्थिति का जायजा लिया है और जिलाधीश से अनुरोध किया है कि इन घटनाओं को रोकने के लिए समुचित कदम एकदम उठाएं जाएं। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को निष्पक्षता से जांच करने का भी अनुरोध किया है, ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके और प्रशासन एवं पुलिस की विश्वसनीयता बनी रहे।
शांता कुमार ने चंबा की जनता से अपील की है कि इस मामले में वे संयम बरते और कानून को अपने हाथ में न लें। उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाले भ्रामक प्रचार से लोगों को सचेत रहने का अनुरोध किया।
- Advertisement -