- Advertisement -
चंबा। प्रदेश की जयराम के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के 365 दिन पूरे होने का जश्न धर्मशाला में मनाया जाएगा। यह बात पार्टी के सांसद शांता कुमार ने सुरंगानी में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि सरकार के गठन का एक साल 27 दिसंबर को हो जाएगा, इस अवसर को इस मर्तबा धर्मशाला में जश्न के तौर पर मनाया जाएगा। जब शांता कुमार से आने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पूछी गई तो वह बोले, पार्टी जो फैसला लेगी वही तेरा फैसला होगा। मेरा अपना कोई फैसला नहीं है, पर उन्होंने यह जरूर कहा कि एक बार फिर चुनाव जीत कर अधूरे कामों को पूरा करेंगे।
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि चुनाव नजदीक आने पर ही क्यों चंबा के सिकरीधार कारखाने का मुद्दा उठता है, तो शांता कुमार बोले नहीं ऐसा कुछ नहीं है, हमने कई कंपनियों से संपर्क किया लेकिन सड़क की समस्या है इस वजह से कंपनियां दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। उनके साथ पत्रकार वार्ता में मौजूद खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि हमारी सरकार ने ये सिकरीधार का मुद्दा उठाया है तो जरूर पूरा करेंगे।
कपूर ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य मेले लगा रही है, इस बार चंबा के सलूणी मे दो दिन व कांगड़ा के बैजनाथ में लगाए जा रहे हैं। ताकि हर व्यक्ति का इलाज घर-द्वार पर हो सके। इस अवसर पर डीएस ठाकुर, मंडल अध्यक्ष विजय कुमार,बालम राम, रजिन्द्र राणा व अन्य मौजूद थे।
- Advertisement -