-
Advertisement
शरद पवार का बड़ा बयान, फिर संभाली NCP के अध्यक्ष पद की कमान
एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा लेने के फैसले को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वे अपना पुराना निर्णय वापस ले रहे हैं और वे एनसीपी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि लोगों ने उनसे विनती की है कि वे अध्यक्ष पद पर वापस आएं। उन्होंने कहा कि एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात मैंने लोक माझे सांगाती के प्रकाशन के दौरान कही थी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में 63 वर्ष होने के बाद सभी जवाबदारी से मुक्त होने का फैसला लेने के कारण लोगों में नाराजगी थी।
बता दें कि शरद पवार ने बीते कल यानी गुरुवार को आंदोलन और नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी और इसी दौरान उन्होंने अपना फैसला बदलने का इरादा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि मैं आप सभी की इच्छा को नजरअंदाज नहीं करूंगा और उसी के मुताबिक फैसला लूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अगले एक या दो दिन में फैसला लूंगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूम कि आप लोगों को मेरे फैसले के बाद आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। मुझे इस्तीफे का फैसला लेने से पहले सभी सहकारियों से बात करनी चाहिए थी, लेकिन मुझे पता था कि आप मुझे ये फैसला नहीं लेने देंगे।
घोषणा से चौंक गए थे सब
गौरतलब है कि शरद पवार ने 2 मई को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी, जिसने की सबको चौंका दिया था। इतना ही नहीं शरद पवार ने पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक समिति का भी गठन किया था, जिसमें उनके भतीजे अजित पवार, बेटी सुप्रिया सुले, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी शामिल थे। वहीं, पवार के इस ऐलान के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया था और कई पदाधिकारियों ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा लेने के फैसले को वापस ले लिया है। पवार एनसीपी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।