- Advertisement -
पटना। जनता दल युनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने एक विवादित व शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि, एक बेटी की इज्जत से ज्यादा एक वोट की कीमत है। शरद यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान चुनावी राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर अपनी राय दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पैसे की बदौलत आज कल वोट को खरीदा और बेचा जाता है। ‘लोगों को बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है। इससे आगे उन्होंने जो शब्द कहे उन्हें सुन हर कोई सतब्ध था। उन्होंने कहा, बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है। बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी।’ उन्होंने चिंता जताई कि पैसे के आभाव की वजह से उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ने में असमर्थ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि, ‘मैंने लंबे अंतराल तक पार्टी को चलाया है, लेकिन ऐसे हालात पहले कभी सामने नहीं आए, जहां संसाधन की कमी की वजह से चुनाव लड़ने में दिक्कत आ रही है
- Advertisement -