- Advertisement -
नई दिल्ली। Share Market की इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। सोमवार को Nifty ने जहां 7 अंकों की बढ़ोतरी के साथ शुरुआत की है, वहीं Sensex 53.58 अंक गिरकर खुला है। सोमवार को Nifty 6.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,570.75 के स्तर पर खुला है, वहीं Sensex ने 53.58 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34,362.00 के स्तर पर शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में Nifty 50 पर पेट्रो और सीमेंट कंपनियों के शेयरों में बढ़त दिखाई देरही है, वहीं सेंसेक्स सूचकांक पर आईटी के शेयरों में तेजी नजर आ रही है।
बता दें कि बीते सप्ताह साप्ताहिक आधार पर Sensex 222.93 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 34,415.58 पर बंद हुआ था, जबकि Nifty 83.45 अंकों या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 10,564.05 पर बंद हुआ था। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 121.18 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 16,798.94 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 196.04 अंकों या 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 18,178.03 पर बंद हुआ था।
- Advertisement -