- Advertisement -
shashank manohar resigns / नई दिल्ली। बीसीसीआई छोड़ने के बाद शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे व्यकिगत कारण बताया है। आईसीसी चेयरमैन बनने से पहले वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के चेयरमैन थे। बीसीसीआई चीफ का पद छोड़ने के बाद मई 2016 में वह क्रिकेट की वैश्विक संस्था अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष बने थे। शशांक मनोहर का पूर्व बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर से लगातार विवादों का नाता रहा है।
ठाकुर ने कहा था कि शशांक ने बीसीसीआई को जब छोड़ा जब डूबते हुए जहाज के कप्तान के रूप में उनकी जरुरत थी। उनके कार्यकाल के दौरान बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को लेकर सवाल खड़े किए थे। बीसीसीआई के अधिकारी यह महसूस कर रहे थे कि आईसीसी में होने के बावजूद मनोहर भारत के हितों की रक्षा नहीं कर रहे थे। शशांक मनोहर दो बार से बीसीसीआई के चीफ रह चुके हैं। वह पहली बार 2008 में अध्यक्ष बने थे और 2011 तक अध्यक्ष रहे थे। वहीं उसके बाद आईपीएल में फिक्सिंग की चर्चाओं के दौरान उन्हें 2015 में वापस अध्यक्ष बनाया गया था, वह मई 2016 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे थे।
- Advertisement -