-
Advertisement
नए आरएंडपी रूल के खिलाफ शास्त्री संघ का डीसी दफ्तर के बाहर हल्ला बोल
शिमला। हिमाचल सरकार के नए आरएंडपी रूल (New R&P Rule of Himachal Govt) में शास्त्री डिग्री होल्डर के लिए बीएड की अनिवार्यता (B.Ed. Compulsory) के खिलाफ शास्त्री संघ ने शनिवार को डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और आरएंडपी रूल को खत्म करने की मांग की। नए आरएंडपी रूल में सरकारी नौकरी में भर्ती और पदोन्नति (Recruitment And Promotion) के लिए भी शास्त्री का बीएड होना जरूरी कर दिया गया है। इसके विरोध में शास्त्री संगठन (Shastri Union) ने जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।
पुराने नियम से भर्ती हो
शास्त्री संघ के प्रधान लेखराज शर्मा ने बताया कि सरकार ने नौकरियों के लिए BA संस्कृत, MA संस्कृत और बीएड की अनिवार्यता कर दी है। इससे पहले शास्त्री डिग्री होल्डर लोगों के लिए केवल TAT की आवश्यकता होती थी। उन्होंने कहा कि सरकार को शास्त्रियों की नियुक्ति पुराने नियमों के आधार पर करनी चाहिए। इस दौरान शास्त्री बेरोजगार संघ के लोग प्रदेश सरकार के शिक्षा सचिव (Education Secretary) पर भी जमकर भड़के। शिक्षा सचिव के रवैए से नाखुश शास्त्री बेरोजगार संघ ने शिक्षा सचिव को भी बीएड की पढ़ाई करने का न्योता दे दिया।