- Advertisement -
नई दिल्ली। पूर्व सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Former Lok Sabha MP and actor Shatrughan Sinha) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पाकिस्तान की एक शादी के दौरान फोटोज खिंचवा रहे हैं। उनकी कुछ तस्वीरें भी एक पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। हालांकि एक्टर का इस वीडियो और वायरल फोटोज पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
पाकिस्तान (Pakistan) के परवेज मुगल नाम के एक फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में फोटोग्राफर ने लिखा- ‘हना और अहमद की कव्वाली नाइट पर रीमा और शत्रु जी। हैपनिंग नाऊ।’ बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा सिन्हा पाकिस्तान कारोबारी असद अहसन के बेटे की शादी में शरीक होने गए थे। बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनाव की खबरों के बीच शत्रुघ्न का पाकिस्तान जाना सबका ध्यान खींच रहा है। इससे पहले सलमान खान ने एक पाकिस्तानी शो में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था।
- Advertisement -