- Advertisement -
नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi Govt) ने सोमवार को एक एतिहासिक ऐलान करते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को स्पेशल स्टेटस देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 और 35A को खत्म कर दिया। वहीं सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया गया। इस गहमागहमी के बीच जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद ने मोदी सरकार पर हमला बोला है, शेहला राशिद (Shehla Rashid) ने एक के बाद एक दस ट्वीट किए। शाह फैसल की पार्टी से जुड़ीं शेहला रशीद ने कहा कि हम इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देंगे।
शेहला ने कहा कि सरकार को गवर्नर मान लेने और संविधान सभा की जगह विधानसभा को रखने का फैसला संविधान के साथ धोखा है। सभी प्रगतिशील ताकतें एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगी। हम दिल्ली और बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर को एक ब्लैक होल में बदल दिया है। सामान्य जीवन को ऑफ ट्रैक कर दिया है। स्थिति पर कोई स्पष्टता नहीं, सरकार से स्थानीय लोगों के लिए कोई सलाहकार या संचार नहीं है, चारों ओर घबराहट, अटकलें और अफवाहें हैं। फ़ोन और इंटरनेट बंद हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है: ‘कश्मीर में क्या हो रहा है?’ लेकिन राज्यपाल के पास भी जवाब इसका नहीं है। लोगों को घबराहट, असुविधा और मानसिक रूप से परेशान करने के लिए बीजेपी की क्लासिक शैली है।
- Advertisement -