Home » आस-पड़ोस » Shelter Home में नाबालिग बच्चियों को दिखाता था Porn फिल्में
Shelter Home में नाबालिग बच्चियों को दिखाता था Porn फिल्में
Update: Wednesday, May 10, 2017 @ 3:54 PM
Shelter Home : पानीपत। हैवानियत की हद है,बाप की उम्र का शख्स नाबालिग बच्चियों को अश्लील फिल्में दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ किया करता था। मामला शेल्टर होम का है, इस बात का खुलासा होते ही चार बच्चियों को उनके घर भेज दिया गया है। इनमें से दो बच्चियों ने तो कैमरे के सामने भी बयान दर्ज करवाएं हैं।
Shelter Home की देखरेख करने वाले की घिनौनी करतूत
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे शेल्टर होम में नाबालिग बच्चियों को अश्लील फिल्में दिखाकर अश्लील हरकतें करने वाला कोई और नहीं बल्कि शेल्टर होम की देखरेख करने वाला हरिओम नाम का शख्स है। पीड़ित बच्चियों ने इसकी शिकायत पानीपत की प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता से की उसके बाद ही चारों को वापस उनके घर भेजा गया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुमसं सूद का कहना है कि अब तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।