Home » News » फिर Angoori bhabhi बनी Shilpa Shinde, इन्स्टाग्राम पर Post की Video
फिर Angoori bhabhi बनी Shilpa Shinde, इन्स्टाग्राम पर Post की Video
Update: Thursday, April 12, 2018 @ 7:51 PM
Shilpa Shinde Instagram Video: मुंबई। एंड टीवी के पॉपुलर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की पुरानी Angoori bhabhi यानी Shilpa Shinde की फैन फॉलोइंग कितनी है ये तो Big Boss में सबने देख ही लिया है। Big Boss जीतने के बाद Shilpa Shinde की लाइफ चाहे जितनी बदल गई हो लेकिन वह अब भी अपने पुराने किरदार को बहुत मिस करती हैं इसलिए बार-बार कोई न कोई बहाना कर के पुराने अंदाज में आ ही जाती हैं।

Instagram पर Shilpa Shinde ने एक Video Post किया है, जिसमें वह Angoori bhabhi के अंदाज में लव त्यागी को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं। बता दें कि लव Big Boss में Shilpa Shinde के साथ ही एक कंटेस्टेंट थे। Big Boss में दोनों की काफी बढ़िया ट्यूनिंग नजर आई थी।
Video में Shilpa Shinde कह भी रही हैं कि लव, Angoori bhabhi को बहुत मिस करते थे इसलिए उनके जन्मदिन पर वह इस कैरेक्टर में आई हैं। छोटे से Video में Shilpa Shinde ने एक गाना भी गाया। बता दें कि Big Boss सीजन 11 के बाद Shilpa Shinde आजकल सुनील ग्रोवर के साथ एक कॉमेडी शो ‘धन धना धन’ कर रही हैं।