-
Advertisement
जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू, सुक्खू बोले- हिमाचल सैलानियों के लिए सुरक्षित
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल (Shimla Flying Festival) गुरुवार को जुन्गा में शुरू हो गया। इसकी शुरुआत सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने की। शिमला में पहली बार हो रहे फ्लाइंग फेस्टिवल में भारत के पड़ोसी भूटान, नेपाल, म्यांमार के अलावा कई विदेशी पैराग्लाइडर्स हिस्सा ले रहे हैं। 4 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल से आपदा के मारे हिमाचल में पर्यटन (Himachal Tourism) को नए पंख लगने की उम्मीद की जा रही है।
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में जीतने वाले प्रतिभागी को 2 लाख का इनाम मिलेगा। दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रतिभागी को डेढ़ लाख और तीसरे नंबर पर प्रतिभागी के लिए एक लाख का इनाम रखा गया है। गुरुवार को एक पैराग्लाडर ने क्रैश लैंडिंग भी की। लेकिन इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी।
पर्यटन कारोबार को नए पंख लगेंगे
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। आपदा के बाद सरकार ने सभी सड़कों को बहाल कर दिया है। कुल्लू-मनाली समेत अन्य पर्यटन स्थलों की तरफ जाने वाली सड़क बहाल कर दी गई हैं। यहां पर्यटकों का आना पूरी तरह सुरक्षित है। इसी महीने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आयोजन होने जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 20 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव से भी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को नए पंख लगेंगे।
यह भी पढ़े:पर्यटन के साथ रोजगार भी दिलाएगा फ्लाइंग फेस्टिवल, शिमला पहुंचेंगे देश-विदेश के पैराग्लाइडर
धाम का भी है इंतजाम
ग्लाइड इन के सीईओ अरुण रावत ने बताया कि शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में हिमाचली धाम का भी इंतजाम किया गया है। इससे हिमाचल प्रदेश के की परंपरा (Himachal Culture) और खान-पान (Local Foods) को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह सारा इंतजाम हिमाचल प्रदेश में आई आपदा (Himachal Calamity) के बाद पर्यटन को हुए नुकसान से उबरने के लिए किया गया है।
पर्यटन को पटरी पर लाएगा यह आयोजन: अमित कश्यप
हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के निदेशक अमित कश्यप ने उम्मीद जताई कि शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल से प्रदेश में प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। इस तरह के कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश में पर्यटन पर बढ़ावा देने के लिए कारगर होते हैं। जुलाई और अगस्त के महीने में हुई बारिश की वजह से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब प्रदेश में पर्यटन कारोबार दोबारा पटरी पर लौट रहा है।
प्रतिभागियों के लिए अनूठा आयोजन
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने आयोजित प्रतियोगिता को अलग करार दिया। उन्होंने कहा कि खूबसूरत वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग (Paragliding In Himachal) करना अनूठा अनुभव है। उनका कहना है कि इस तरह के आयोजन से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इलाके के लोगों के लिए भी स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।