-
Advertisement
Shimla | Ice Skating | Himachal
/
HP-1
/
Jan 08 20254 days ago
करीब एक सप्ताह के लंबे इंतजार के बाद शिमला आइस स्केटिंग रिंक में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने स्केटिंग का लुत्फ उठाया। इससे पहले साल 2025 के पहले दिन ही स्केटिंग हुई थी। इसके बाद मौसम का साथ ना मिलने की वजह से स्केटिंग नहीं हो पा रही थी। यह इस साल का दूसरा स्केटिंग सेशन था। इस सीजन में अब तक 21 सेशन पूरे हो चुके हैं. आने वाले दिनों में भी मौसम का साथ मिलने की उम्मीद है। फिलहाल सिर्फ स्केटिंग के मॉर्निंग सेशन ही हो रहे हैं, अब भी इवनिंग सेशन के लिए इंतजार बरकरार है
Tags