-
Advertisement
#NewYearEve: कल डीजे की धुन पर रात भर झूमेगा शिमला, तैयारियां पूरी
लेखराज धरटा/शिमला। साल 2023 के आखिरी दिन राजधानी शिमला (Shimla) रात भर झूमेगा। दिन में जहां रिज पर लोग विंटर कार्निवल (Winter Carnival) का आनंद लेंगे, वहीं शाम ढलते ही बैंड्स की प्रस्तुतियों के बाद ओपन डीजे (Open DJ) की धुन पर लोग रात ठीक 12 बजे नए साल का स्वागत करेंगे। इस न्यू ईयर कार्यक्रम (New Year Program) की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शिमला में पर्यटन निगम के होटलों में भी खास डीजे पार्टी का आयोजन होगा। इसके अलावा पर्यटकों को बांधे रखने के लिए डांस कंपटीशन (Dance Competition) जैसे प्रोग्राम भी रखे गए हैं। शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने पर्यटकों से सफाई रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को रात 12 बजे तक रिज पर कार्यक्रम होंगे और डीजे की व्यवस्था की गई है।
होटलों में तिल भर की जगह नहीं
शिमला के होटल पर्यटकों से पूरी तरह ठसाठस (Hotels Booked) भर चुके हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों के भी बड़ी संख्या में न्यू ईयर के स्वागत में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
रातभर खुलेंगे होटल, रेस्त्रां
शनिवार को शिमला शहर के रिज और मॉल रोड पर पर्यटकों (Tourists) का हुजूम देखा गया। शिमला के ठंडे मौसम का सैलानी खूब मजा ले रहे हैं। शिमला शहर के अधिकांश होटलों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल्स को दुल्हन की तरह सजाया (Decorated) गया है। प्रदेश में इस बार नए साल पर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट रातभर खुले रहेंगे। साथ ही जिन लोगों को होटल में कमरा न मिले, वे भी रिज पर पार्टी का आनंद ले पाएंगे।