-
Advertisement
सरकार! मालरोड पर ग्राहक ही 11 बजे के बाद आते हैं-आठ बजे तक हो वक्त तय
शिमला। कोरोना काल में हर कोई हाल-बेहाल है। व्यापारी वर्ग भी उसी का हिस्सा हैं। आज शिमला के व्यापारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (UD Minister Suresh Bhardwaj)से मिले व अपना दुखड़ा रोया। जैसा की होता आया है सुरेश भारद्वाज ने सभी मांगों को सुना और सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। व्यापारी (Shimla’s Businessman) आश्वास का लॉलीपाप लेकर चले आए व एक प्रेस नोट जारी कर दिया। उसी में आग्रह किया गया है कि हम अपेक्षा कर रहे थे की सोमवार सात जून से दुकानों का साधारण समय बहाल होगा ।
यह भी पढ़ें: लंबे समय से कर रहा था नशे का कारोबार, पुलिस नाकेबंदी के दौरान धर लिया
शिमला, खास करके माल रोड (Mall Road) पर ग्राहक 10/ 11 बजे के बाद आते हैं और शाम सात-आठ बजे तक ख़रीदारी करते हैं । जबकि एक से दो बजे के बीच कोई खास खरीदारी नहीं होती । माल रोड पे शहरी तथा पर्यटक (Tourists) ख़रीददारी करते हैं ,जो 15 महीनों से लगभग शून्य है हमको श्रमिकों की वेतन, बिजली,पानी, कूड़ा, किराया ,ब्याज इत्यादि देना ही पड़ता है, जबकि कमाई शून्य है । इसलिए दुकानों का समय दस बजे से सायं आठ बजे तक सोमवार से शनिवार तक हो। इसी तरह उन्होंने मांग की है कि कर्मचारी (Employees) शिमला की बाहरी इलाकों में रहते हैं, इसलिए बसों का संचालन होना चाहिए। व्यापारियों में वीरेंद्र ऋषि, कवि खन्ना, नरेंद्र नंदा, अतुल टांगरी, कपिल महाशय, हरि मित्तल, आशीष मल्होत्रा, प्रिंस कुकरेजा, कर्ण नंदा( (Karan Nanda), सुशील ठाकुर और अन्य शामिल थे।