-
Advertisement
आपदा पीड़ितों के लिए शिमला के महापौर ने चंदे से जुटाए डेढ़ लाख, राहत कोष में होगा जमा
शिमला। प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त हिमाचल में केंद्र से अंतरिम राहत (Interim Relief) का पैसा आने की उम्मीदों के बीच शिमला नगर निगम के महापौर (Mayor of Shimla) सुरेंद्र चौहान ने अपने वार्ड में चंदा कर डेढ़ लाख रुपए जुटाए हैं। इस पैसे को अब वे राज्य आपदा राहत कोष (State Disaster Relief Fund) में दान करेंगे। वे लोगों का समूह बनाकर अंशदान की नई मुहिम भी शुरू करने जा रहे हैं।
इस मुहिम के तहत 100 लोगों का एक ग्रुप बनाया जाएगा, जो हर माह 500-1000 हजार रुपए आपदा राहत कोष में जमा करेंगे। यह सिलसिला 6 महीने तक चलेगा। महापौर ने अपने वार्ड छोटा शिमला से आपदा राहत के रूप में डेढ़ लाख रुपए इकट्ठा किया है। इस राशि को जल्द ही सीएम को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:प्राकृतिक आपदा के राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के लिए सराहना की
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा राहत कोष बनाया है, जहां सब लोगों को अंशदान (Contribute) करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छोटा शिमला वार्ड से डेढ़ लाख रुपए आपदा राहत कोष के लिए एकत्रित किया गया है। इसके अलावा 100 लोगों का समूह भी बनाया जा रहा है, जिसके सदस्य हर माह 500 से 1000 रुपए जमा करेंगे। इससे 6 महीने में जमा हुई रकम आपदा राहत कोष में जमा की जाएगी।