-
Advertisement
पेंशन के लिए बजट की भरपाई खुद करेगा शिमला नगर निगम, सरकार नहीं देगी
संजू/शिमला। नगर निगम शिमला (Shimla MC) अपने कर्मचारियों को पेंशन (Pension) देने के लिए बजट की कमी खुद ही दूर करेगा। मंगलवार को हुई निगम की वित्त कमेटी (Finance Committee) की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। नगर निगम से अब तक 800 कर्मचारी रिटायर (Retire) हो चुके हैं। अभी तक नगर निगम बजट में कमी की भरपाई करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजता था। लेकिन शहरी विकास विभाग ने साफ कह दिया है कि यह नगर निगम का आंतरिक मामला (Internal Issue) है। नगर निगम को ही इसकी भरपाई करनी होगी। महापौर सुरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लाखों रुपये के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गयी।
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बैठक में शहर में भरियाल कूड़ा संयंत्र की तारबंदी करने के प्रस्ताव के लिए 50 लाख का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही छोटा शिमला में एक सामुदायिक भवन पार्किंग (Community Parking) बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। वार्ड नंबर 29 में बनाए जाने वाले रोगी वाहन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लिए बजट राज्य सरकार के मंत्री की ओर से मुहैया करवाया जाना है। भरियाल कूड़ा सेंटर की देखरेख करने वाले अधिकारी डीपी सिंह अब रिटायर हो चुके हैं। उन्हें निगम में एक साल के लिए बतौर सलाहकार (Advisor) तैनात करने का प्रस्ताव भी वित्त कमेटी की बैठक में मंजूरी दे दी है।