-
Advertisement
शिमला: खुले में फेंका कचरा तो होगा एक्शन, मॉल रोड पर लगे 20 नए डस्टबिन
शिमला। शिमला में खुले में कचरा फेंकना (Littering) अब आसान नहीं होगा। शिमला नगर निगम (Shimla Municipality) ने जहां इसके खिलाफ कमर कस लिया है, वहीं महापौर सुरेंद्र चौहान ने खुले में कूड़ा फेंकने वालो पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रविवार को रविवार को स्थानीय पार्षद उमंग बंगा के साथ महापौर सुरेंद्र चौहान ने मॉल रोड (Mall Road) का दौरा किया और 20 नए डस्टबिन (New Dustbin) लगवा दिए। इस दौरान निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
महापौर सुरेन्द चौहान ने कहा कि माल रोड पर डस्टबिन काफी कम है और लोगो द्वारा यह डस्टबीन लगाने की मांग की जा रही थी लोग ऐसे ही कूड़ा न फेंके इसको लेकर 20 नए डस्टबिन माल रोड पर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी यहां पर खुले में कूड़ा फेंकेगा, उस पर निगम कार्यवाही करेगा।
यह भी पढ़े:नए लेबर कोड के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन 9 अगस्त को