-
Advertisement
शिमलाः IGMC में आज से शुरु हुई OPD, चेकअप के लिए पहुंचे मरीज
शिमला। आईजीएमसी (IGMC) में आज यानी गुरुवार से ओपीडी (OPD) शुरू हो गई है ओपीडी में रेफर किए मरीजों का ही चेकअप (Checkup) किया जा रहा है। इसलिए अस्पताल आने वाले मरीजों को रेफरल कार्ड साथ लाना जरूरी होगा। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनकराज ने पत्रकारों को उन्होंने बताया कि पर्ची काउंटर पर सुबह साढ़े आठ से 11 बजे तक मरीजों की पर्चियां बनेंगी।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल में Covid-19 के 2 नए मामले सामने आए, पत्रकार निकला पॉजिटिव
पर्ची बनने के बाद मरीजों को जांच के लिए ओपीडी भेजा जाएगा। अस्पताल में जितनी भी पर्चियां मरीजों की बनेंगी उन सभी मरीजों को देखने के बाद चिकित्सक ओपीडी से बाहर जाएंगे। इसमें जितना भी समय लगेगा चिकित्सक पूरे मरीजों को देखने के बाद ही लौटेंगे। मरीजों से अपील की है कि वह पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला के अस्पतालों में डॉक्टरों से उपचार करवा लें। अस्पताल में केवल इमरजेंसी ऑपरेशन ही होंगे। रूटीन की सर्जरी अभी बंद रहेंगी। स्थिति सामान्य होने के बाद ही अस्पताल में सर्जरी शुरू हो पाएंगी।