- Advertisement -
शिमला। पंजाब-पंजाब करते जा रहे हैं कहीं हिमाचल को भी नशे की लत तो नहीं लग गई। ताजा मामला शिमला का है। आज सुबह-सवेरे जिस वक्त शिमला ने पूरी तरह से आंख भी नहीं खोली थी उस वक्त तक पुलिस की नाक्रोटिक्स सैल के हत्थे ऐसे तीन युवक लग चुके थे, जिनके पास से तीन किलो ब्राउन शूगर बरामद की गई।
यह ब्राउन शूगर काफी उच्च दर्जें की बताई गई है। इससे पहले भी शिमला में कुछ रोज पहले ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने आए स्टूडेंट इसी तरह नशे की खेप के साथ पकड़े गए थे, तो कांगड़ा में भी पोलीटेक्निक के छात्र नशे की खेप के साथ पकड़े गए थे। यही नहीं इससे पहले प्रदेश भर में इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। खैर शिमला पुलिस ने भी नशे के इस मकड़जाल को पूरी तरह से उखाड़ फेंकने के लिए विशेष अभियान छेड़ रखा है। ताजा मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार सुबह विक्ट्री टनल के समीप पुलिस ने तीन युवकों से करीब 3 किलो ब्राउन शूगर पकड़ी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में किमत लाखों में है। एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रोजाना की तरह शनिवार सुबह भी पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान विक्ट्री टनल के समीप शक के आधार पर दो-तीन युवकों को रोका गया और जब उनकी तालाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान हो गई। तीनों युवकों के पास से 3 किलो ब्राउन शूगर बरामद हुई है, जो अपने आप में पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। एसपी ने बताया कि तीनों युवकों को काबू कर लिया है। पुलिस ने जांच कर रही है।
- Advertisement -