-
Advertisement
दर्द से तपड़ती गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बन कर आई Police, पहुंचाया अस्पताल
शिमला। कोरोना के खौफ के चलते लगाए गए कर्फ्यू के बीच कई मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई जगह पुलिस (Police) फरिश्ता बन कर लोगों की सहायता के लिए सामने आ रही है। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया राजधानी शिमला के उपनगर से संजौली में। यहां सिमिट्री टनल के पास सड़क पर दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला के लिए ढली पुलिस फरिश्ता बनकर आई। पुलिस ने अपनी वैन में गर्भवती महिला (Pregnant women) को सुरक्षित कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 10:15 के आसपास कर्फ्यू ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने एसएचओ ढली राजकुमार को सूचना दी कि सिमिट्री सुरंग के पास एक गर्भवती महिला दर्द से तड़प रही है और जोर-जोर से रो रही है। पीड़ित महिला के पति वीरेंद्र ने एंबुलेंस को आधे घंटे से ज्यादा समय पहले सूचित किया था लेकिन एंबुलेंस अभी तक नहीं पहुंची। सूचना मिलते ही ढली थाना के एसएचओ राजकुमार मौके पर पहुंचे और दर्द से तड़प रही महिला को पुलिस की गाड़ी में केएनएच अस्पताल पहुंचाया।