-
Advertisement
Shimla | Tourist Season | Traffic jam
पहाड़ों की रानी शिमला में हर साल सैलानी अपनी छुट्टियां मनाने आते हैं। इन दिनों चिलचिलाती धूप से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिमला का रुख कर रहे हैं। सैलानियों की आमद बढ़ने से सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ गई है। शोघी बैरियर से बीते सात दिनों में ही दो लाख 25 हजार से ज्यादा गाड़ियों की आवाजाही हुई है, जिससे शहर की सड़कें जाम हो गई हैं। चंद मिनटों का सफर घंटों में तबदील हो गया है। शिमला आए सैलानियों को ट्रैफिक जाम से काफी परेशानी हो रही है। सुबह और शाम के वक़्त ट्रैफ़िक जाम की परेशानी और भी ज़्यादा बढ़ जाती है.