-
Advertisement
Shimla | Tourists | Snowfall
/
HP-1
/
Feb 20 20254 weeks ago
हिमाचल प्रदेश में देर रात से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. शिमला के कुफरी व नारकंडा में हुई ताज़ा बर्फबारी का सैलानी खूब आनंद लेते नजर आए. बर्फबारी की उम्मीद लिए शिमला पहुंचे पर्यटकों के लिए कुदरत का यह बड़ा तोहफा था। बच्चे हो या बड़े तमाम लोग ताज़ा बर्फबारी का लुत्फ़ उठाते नजर आए. राजस्थान से शिमला घूमने आए पर्यटकों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार गिरती हुई बर्फ देखी है.
Tags