- Advertisement -
शिमला। राजधानी के साथ लगते क्षेत्र में खुले एपीजी विवि में कुछ दिन पहले हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। इन छात्रों को शिमला से ही गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए इन छात्रों पर विवि के ही एक छात्र को बुरी तरह से पीटने का आरोप है और पीड़ित छात्र पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए छात्र यहां किराए पर कमरा लेकर रहते थे और इन्हें आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए छात्र विवि में चौथे वर्ष के छात्र थे। इनमें से तीन भूटान के बताए जा रहे हैं और एक हिमाचल की ही रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए युवकों में लक्की दोरजे (21), किन जोग थिनले (25), फुंशो चोपेल (21) और सोनू उर्फ ताशी (26) शामिल है। पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर मारपीट का कारण जानने में जुटी है।
गौर हो कि 26 नवंबर की रात को डिनर के बाद विवि के छात्रावास के बाहर एक युवक की मारपीट की गई थी। विवि के ही छात्र से मारपीट हुई थी और वह बुरी तरह से घायल हो गया था। उसे घायल अवस्था में आईजीएमसी अस्पताल शिमला में दाखिल किया गया था और वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था। विवि के खेल अधिकारी ने पुलिस की इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रखा है और अब इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और मारपीट का कारण जानने के साथ-साथ उनसे यह भी पूछताछ की जा रही है कि उनके साथ और कौन-कौन था।
- Advertisement -